गोपालगंज में स्कूल वैन ने वृद्धा पेंशन लेकर लौट रही वृद्ध महिला को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट में बैंक से वृद्धा पेंशन का पैसा लेकर घर लौट रही एक महिला की स्कूल वैन के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महिला के घर में कोहराम मच गया। वही अस्पताल में पंहुचे परिजनों ने कुचायकोट पीएचसी में जमकर हंगामा किया। घटना एन एच 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव की है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नोनिया टोला गांव निवासी 70 वर्षीय रिकिया देवी पेंशन लेने के बाद कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर जा रही थी। उसी क्रम में बेलबनवा हनुमान मंदिर के पीछे से बच्चों को छोड़कर आ रही एक स्कूल वैन ने उन्हें अचानक ठोकर मार दिया। जिसमे वह जख्मी हो गई गंभीर हालत में महिला को उसी स्कूल वैन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल वैन को जप्त करते हुए स्कूल के संचालक सह चालक को हिरासत में ले लिया है। वही पीएचसी से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजन उग्र हो गये और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने स्कूल वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद सूचना पाकर सीओ और थानाध्यक्ष अस्पताल पंहुच कर उग्र लोगों को शांत कराया। घटना में शामिल स्कूल वैन को कुचायकोट पुलिस ने जप्त करते हुए उसके संचालक सह चालक विनोद वर्णवाल को हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस घटना के बाद उसके जांच पड़ताल में जुट गई।