गोपालगंज में सरकारी ज़मीन जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के कटेया प्रखंड के करकटहा पंचायत भवन के पास सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के द्वारा अतक्रिमित कर लिए जाने के मामलें को लेकर सोमवार को करकटहा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पकहां बाजार के पास कटेया- पकहां पथ को जाम कर प्रदर्शन किया । सूचना मिलने पर कटेया थाना थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।
बताया जाता है कि कटेया प्रखंड के करकटहा स्थित पंचायत भवन के आसपास स्थित सरकारी जमीन को उसी गांव के उमापति तिवारी द्वारा मट्टिी भरवाकर उसमें सरसों का फसल लगा दिया गया है । जमीन को अतक्रिमित कर लिए जाने से क्षुब्ध स्थानीय मुखिया सपना देवी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को पकहां बाजार पहुंच कर कटेया -पकहां पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कटेया थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाएं एवं इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे को दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रुप से 2 दिनों में उक्त जमीन को अतक्रिमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।