गोपालगंज में पुलिस ने दियरा क्षेत्र में किया छापेमारी, भारी मात्रा शराब एवं शराब पैकिंग मशीन किया बरामद
गोपालगंज आरक्षी अधीक्षक रसीद जमा के निर्देश पर शराब कारबारियो के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत मांझागढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ प्रखण्ड अंतर्गत दियरा क्षेत्र मुंगरहा, निमूइया, गौसिया, बलुआ टोला सहित आधादर्जन गांव में छापा मारी किया। छपामारी के दौरान बलुआ टोला एक ईख के खेत मे रखे 2592 बोतल शराब और शराब के बोतल पैकिंग मशीन और शराब रखने के बड़ा बक्सा बरामद की गई। हालांकि धंधेबाज पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गए थे। पुलिस फरार धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें कि मांझा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गौसियां बलुआ टोला में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है। यहां बाहर से शराब मंगाकर विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतल को सील भी किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गौसियां बलुआ टोला में छापेमारी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने गांव के समीप एक गन्ने की खेत से 2592 बोतल देशी तथा विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने एक बक्सा तथा एक बोतल सील करने की मशीन को भी जब्त कर लिया। बोतल सील करने की मशीन से देशी शराब को विदेशी शराब की बोतल में भर कर सील किया जाता था। हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस फरार धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गई है.जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।