गोपालगंज डीएम नवल किशोर चौधरी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
गोपालगंज समाहरणालय कक्ष में डीएम नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हुई। इस बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता शुरू की जाए। पंचायत से लेकर जिला तक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाए। जिले में एक विशेष जांच शुरू की जाए जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य वैसे सभी धाराएं जो मोटरसाइकिल विशेष अभियान में चलाय जाने से संबंधित है। उन्होंने बताया की विभाग के माध्यम से ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग लैंड मार्क इन ब्लैक स्पॉट ट्रेन स्पॉट स्थलों पर भी करवाना जरूरी है। सदर अस्पताल के डॉक्टरों के माध्यम से वाहन चालकों का जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन करना भी जरूरी है। जिला अंतर्गत प्रमुख चौक चौराहों पर होर्डिंग, सड़क सुरक्षा के थीम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। जिसमें लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो। उसके बाद जिले में चल रहे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाने वाले लोगों को चालान किया जाए और जो लोग भी अपनी गाड़ी के आगे लाल बोर्ड पर मुखिया या प्रमुख लिखकर बोर्ड लगाए हैं या फिर अपनी गाड़ी में हूटर लगाए हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाए।