युवक को बेरहमी से पिट
जादोपुर के बरयिपट्टी गांव के एक युवक को कुछ लोगों ने बहुत बेरहमी से पिट पिट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक का नाम हृदयानंद गुप्ता है। वह बरयिपट्टी निवासी श्रीराम साह का पुत्र है। घायल अवस्था में हृदयानंद गुप्ता को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन हालात कि गंभीरता को देखते हुए युवक को चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
पिता श्रीराम साह के अनुसार कुछ लोगों ने उसे विशेष दल को समर्थन देने को कहा लेकिन युवक ने इसके लिए इनकार कर दिया। जिसके बाद लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ जादोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
राजद प्रत्याशी रियाजुल हक उर्फ़ राजू भाई ने कहा है कि अगर पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।