दो बाइक चोर गिरफ्तार
लखपतिया मोड़ के पास शनिवार की सुबह पांच बजे दो बाइक चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर आ रहे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने पुलिस पहले से ही मौजूद थी। अपराधियों की आने की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया था।
इसी बीच पुलिस को देख कर एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले। जबकि तीसरा युवक बाइक सहित फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर उसकी डिक्की में रखे एक दो कट्टा तथा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस भाग निकले अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।