गोपालगंज में छोटे बच्चो से कराया जा रहा है सड़क मरम्मती कार्य, जमकर बरती जा रही है अनियमितता
गोपालगंज में सड़क मरम्मती में जहा छोटे छोटे बच्चो से कार्य कराया जा रहा है। वही इस सडक मरम्मती में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। घटिया सामग्री से सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी वजह से एक तरफ से सडक बन रही है और दूसरी तरफ से सडक उखड़ रही है। घटिया निर्माण से आजिज हो कर ग्रामीणों ने सडक की मरम्मती कार्य को रोक दिया है।
मांझा प्रखंड के लोहिजरा भगवानपुर पथ की मरम्मती का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। करीब 1 करोड़ 5 लाख की लागत से बन रही इस सडक का शिलान्यास स्थानीय राजद विधायक मो नेमतुल्लाह ने किया था। तब घोषणा की गयी थी कि इस इलाके में जर्जर सडको से लोगो को निजात मिल जाएगी और लोग चकाचक सडको पर चलेंगे। लेकिन यह घोषणा भी सिर्फ छलावा साबित हो रही है। इस सडक की मरम्मती रामाजी मिश्र संवेदक के द्वारा कराई जा रही है। लेकिन इस सडक के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद यहाँ छोटे छोटे बच्चो से कार्य कराया जा रहा है। इन बच्चो से सडक की सफाई कराई जा रही है।
सडक मरम्मती का काम कर रहे मासूम बच्चो के मुताबिक उन्हें संवेदक के द्वारा यहाँ 300 रूपये दिहाड़ी पर काम दिया गया है। सडक निर्माण की वजह से वे स्कूल पढने नहीं जा पाते है।
स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद इसरार के मुताबिक इस सडक मरम्मती में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी वजह से यहाँ मरम्मती का कार्य ठप्प करा दिया गया है। जबतक संवेदक के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जायेगा। तबतक ये काम ठप्प रहेगा।
वही संवेदक रामाजी मिश्र के मुताबिक यह मरम्मती कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। करीब एक करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर लम्बी सडक का मरम्मती कार्य है। यहाँ किसी तरह की घटिया सामग्री से निर्माण नहीं कराया जा रहा है। संवेदक के मुताबिक यहाँ किसी भी बच्चे के द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। सभी बच्चे अपने मन से काम कर रहे है।
इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता विद्याभूषण कुमार ने कहा कि उन्हें भी सुचना मिली थी की सडक निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी जाँच की गयी है। मामला सही है। वे अपनी रिपोर्ट बड़े पदाधिकारियो को सौपेंगे। बाद में कारवाई की जाएगी।
.
.
.