गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, कई राउंड हुई गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली
गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में कई राउंड गोलीबारी भी चली. जिसमे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरे व्यक्ति को चाकू से घोपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. दोनों घायल आपस में चाचा भतीजा है. दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना मीरगंज के बदरजिमी गाँव की है. इस घटना के बाद गाँव में तनाव व्याप्त है.
गाँव की ही 60 वर्षीय शांति देवी ने बताया की गावं में अष्टजाम पूजा की तैयारी चल रही थी. इसी पूजा के तैयारी को लेकर उनके पडोसी महेश मल्लाह और उनका भतीजा सरल मल्लाह मीरगंज बाजार में खरीदारी करने गए हुए थे. खरीदारी के बाद जब दोनों घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गाँव के ही दबंग पूर्व पार्षद संतोष बैठा और उनके साथ अन्य लोगो ने चाचा महेश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जब अपने चाचा को बचाने के लिए भतीजा सरल मलाह आगे आया तो दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमे सरल गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की मौजूदगी में यह खुनी खेल चलता रहा. लेकिन मौके पर पहुची पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में दोनों घायलों को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. वही इस घटना के बाद गाँव में तनाव है. हथुआ एसडीएम , एसडीपीओ सहित कई पदाधिकारी गाव में कैंप कर रहे है.
मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की घटना की सुचना के बाद आरोपी की घर की तलाशी ली गयी. जहा से एक पिस्तौल, दो देशी कट्टा और एक बन्दुक जब्त किया गया है. अभी तक किसी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.