गोपालगंज में पढ़ाई के लिए पिता ने लगाई फटकार, बेटी ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान हुई मौत
गोपालगंज में पढ़ाई के लिए पिता की फटकार से नाराज नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पीडिता की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. घटना भोरे थानाक्षेत्र के भोरे गाँव की है. 14 वर्षीय मृतका का नाम सरगम कुमारी है. वह भोरे के भोला गोंड की पुत्री थी.
मृतका के पिता भोला गोंड ने बताया की उन्होंने रविवार को पढ़ाई के लिए अपनी बेटी को फटकार लगायी थी. इस फटकार के बाद वह बाथरूम में गयी. और वहा फर्श पर गिर गयी. घर वालो लगा की उसकी तबियत ख़राब है. इसलिए वह बेहोश हो गयी है. आननफानन में परिजनों ने पीडिता को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहा से उसे गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहाँ आज तडके इलाज के दौरान पीडिता की मौत हो गयी. पीड़ित पिता के मुताबिक चिकित्सको ने इलाज के दौरान बताया की उसकी बेटी ने जहर खा लिया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
बहरहाल भोरे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.