गोपालगंज में कुचायकोट के बलथरी में हुई चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव मे कुछ लोगो ने एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।घायल को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट ले जाया गया जंहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सको घायल की स्थिति नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। इस मामले मे घायल युवक के बयान पर बलथरी गांव के ही दो लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियो की गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस आरोपियो के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बलथरी गांव निवासी विभुति शाही का पुत्र निहाल शाही गुरुवार की देर शाम खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर टहल रहा था ।तभी उसी गांव के दो लोग आए और उससे उलझ गए ।जबतक निहाल कुछ समझ पाता हमलावरो चाकू से एक बाद वार करना शुरु कर दिया ।हमलावरो ने पांच जगह युवक को चाकू से गोद डाला ।जब निहाल सणक पर गिर गया तब हमलावर वहा से भाग निकले ।परिजनो घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुचाया जंहा चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया ।सदर अस्पताल के चिकित्सको ने भी घायल की स्थिति नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया ।इस मामले मे घायल युवक के बयान परि दो लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।मामले का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है ।पुलिस मामले के जांच मे जुटी है ।