गोपालगंज से 6456 बोतल विदेशी शराब समेत ट्रक, पिकअप एवं बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हए थाना क्षेत्र के बनौरा दियर से 6456 बोतल अग्रेजी शराब समेत ट्रक, पिअकप एवं मोटरसाइकिल जब्त किया है। साथ ही एक धंधेबाज को भी भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के बाद धंधेबाजों में हरकंम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्ती के दौरान बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो को सुचना प्राप्त हुआ की बनौरा दियारा क्षेत्र में ट्रक से अग्रेजी शराब को उतारा जा रहा है। तब बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो ने दल बल के साथ छापेमारी की जिसमें 190 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ लिया। छापेमारी में एक ट्रक जिसका नम्बर HR45-B-8543, एक पिकअप वैन जिसका नम्बर BR29-GA-4887 एवं साथ ही एक मोटरसाइकिल भी पकड़ा गया है। बैकुंठपुर पुलिस ने शराब समेत सभी गाड़ियों को जब्त करते हुए सभी वाहन के मालिक पर एफआईआर दर्ज की है। ट्रक चालक की पहचान हरियाणा के जमुना जिला के नगर थाना क्षेत्र के अगरेर सैन गांव निवासी हुकुमचन्द के 44 वर्षीय पुत्र गोपाल शर्मा के तौर पर हुई है। चालक के पास से 52 हजार रुपया भी मीला है। छापामारी में लगभग दस लाख रुपये मूल्य की अग्रेजी शराब बरामद किया गया है। छापामारी में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो, एएसआई सुधीर कुमार, एएसआई रियाज हुसैन, एसआई कृष्ण कुमार, एएसआई भिरगु नाथ सिंह शामिल थे। इनके अलावा मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह भी अपने दल बल के साथ इस छापामारी शामिल थे।