गोपालगंज: गंडक नदी पर तटबंध किनारे बांधों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए जीएसपी कार्य शुरू
गोपालगंज: गंडक नदी पर उत्तर प्रदेश के अहिरौली दान से लेकर बिशुनपुर तक तटबंध के किनारे बांधों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जीएसपी कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें 2 मीटर बांधों को चौड़ा भी किया जा रहा है। इसके वजह से उत्तर प्रदेश से अरेराज-मोतिहारी-बेतिया जाने वाले लोग बांधों के रास्ते आकर मंगलपुर पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इस कार्य को शुरू करवा दिया है। जिसमें कई अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है और उनके ही देखरेख में कार्य चल रहा है। इसका कॉन्ट्रैक्ट ऋषि बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है और इसकी दूरी 8.50 किलोमीटर की है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके निर्माण से अरेराज, बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल तथा नेपाल जाने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।