गोपालगंज में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दोनो पक्षो से 3 लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलड पिपरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में लाठी डंडे के साथ-साथ चाकू भी खूब चला जिसमें एक तरफ से अजय पंडित को 10 जगह से अधिक चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में हुआ जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के तरफ से शिवपुजन पंडित को भी चाकू लगने के कारण घायल हो गए उन्हें भी डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। अरुण पंडित भी घायल हैं जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य बरौली में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट का कारण जमीन संबंधित विवाद है, जो पूर्व से ही चला रहा था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।