गोपालगंज में नल लगाने के दौरान दो युवको ने एक युवक को चाकू मारकर किया घायल
गोपालगंज में हर घर नल का जल योजना के तहत नल लगाने के दौरान दो युवको ने एक युवक को चाकू मारकर जहा गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना मांझा थानाक्षेत्र के भसही तंतावा टोली की है.
20 वर्षीय पीड़ित युवक का नाम पप्पू कुमार है. वह मांझा के भसही तंतवा टोली निवासी बासुदेव साहनी का बेटा है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को भसही गाँव में नल का जल योजना के तहत घर घर में नल लगाया जा रहा था. इसी दौरान बासुदेव साहनी के बगल में भी नल लगाने का काम किया जा रहा था. पीड़ित पप्पू कुमार के मुताबिक उसने अपने घर के दरवाजे के बगल में नल का टोंटी लगाने का आग्रह किया. तभी गाँव के ही दो युवको ने उसे बंधक बनाकर उसके ऊपर चाकुओ से हमला कर दिया. जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
बहरहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.