गोपालगंज में अनियंत्रित होकर नेपाल जा रही कंटेनर साइड लेने के चक्कर में पलटी, ड्राइवर घायल
गोपालगंज में शनिवार की सुबह लगभग चार बजे मीरगंज की तरफ से आ रही एक कंटेनर अनियंत्रित होकर चनावे गांव के समीप गड्ढे में पलट गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि लगभग चार बजे सुबह में बस गोपालगंज से पटना जा रही थी। वही मीरगंज के तरफ से सोयाबीन का तेल लदी कंटेनर आ रही थी। गोपालगंज मीरगंज मुख्य पथ एनएच 85 पर चनावे गाव के समीप जैसे ही दोनों गाड़ियां आमने सामने पहुची। साइड लेने के चक्कर मे कंटेनर अनियंत्रित होकर चनावे गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। कंटेनर पलटने से कंटेनर में लदी तेल गिरते देख ग्रामीण ने तेल लेने के लिए टूट पड़े और तेल लेकर भागते दिखे।
वही घायल कंटेनर ड्राइवर सिवान जिला के सिसवन थाना के छितौना निवासी पप्पु यादव ने बताया कि कंटेनर में 3000 लीटर सोयाबीन का बिना रिफाइन तेल लोड था, जो कलकत्ता से लोड हुआ था। जिसे नेपाल के भैरहवा ले जाना था। लेकिन पटना जाने वाली बस को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टेंकर गड्ढे में पलट गई।
घायल ड्राइवर को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे लाया गया। जहां से चिकित्सकों नें बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया। तेल लूट की सूचना पर जब तक थावे पुलिस पहुँची तब तक ग्रामीण कंटेनर को खाली कर दिये थे। केवल टेंकर ही पलटा हुआ वहाँ पड़ा है ।