गोपालगंज: शराब तस्करों के विरुद्ध कारवाई, मीरगंज, जादोपुर, भोरे एवं फुलवरिया से पकड़ी गई शराब
गोपालगंज: अलग-अलग थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसमें एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है तो अन्य शराब तस्कर वहां छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना अंतर्गत बड़का गांव बढ़ेया मोड़ के पास से एक स्कॉर्पियो पकड़ी गई जिस में 372.6 ली0 विदेशी शराब बरामद हुई। तस्कर के गिरफ्तारी की यहां से जानकारी नहीं मिली है। तो वहीं जादोपुर थाना अंतर्गत जादोपुर बाजार मस्जिद के पास से एक बाईक पर 14.400 ली0 विदेशी शराब बरामद हुई है। यहां भी तस्कर के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है और भोरे थाना अंतर्गत जिउत छापर पोखरा के पास से एक बाईक पर 108 ली0 देशी शराब बरामद हुआ जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया। यहां भी तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर हो गया। वहीं फुलवरिया थाना अंतर्गत धोबहा पुल से एक बाईक एवं 27 ली0 देशी शराब पकड़ी गई जहा गोविंद कुमार पे0 विद्यासागर सिंह सा0 गोसाइ सिरीसिया थाना भोरे को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य जगहों के शराब तथा वाहन को जप्त करने के बाद शराब तस्करों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।