गोपालगंज उत्पाद विभाग का नए साल के जश्न पर डंडा, शराब समेत ट्रक एवं बोलेरो जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब्त शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने राजस्थान नंबर कंटेनर से भारी मात्रा में वाइन और व्हिस्की एवं बोलेरो से देसी शराब जब्त किया. साथ ही साथ दोनों गाडियों के चालक को भी गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक शराब नए साल के मौके पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी.
बताया जाता है की शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर के कंटेनर में गुप्त केबिन बनाकर 150 कार्टून वाइन और व्हिस्की जब्त की गयी. उत्पाद विभाग ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है. कंटेनर चालक राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान कंटेनर चालक चालक ने बताया की इस शराब को मुजफ्फरपुर के लिए ले कर जा रहा था.
वही दूसरी तरफ उत्पाद विभाग ने एक बोलेरो को भी जब्त किया किया है. बोलेरो से 10 कार्टन देशी शराब की तस्करी की जा रही थी. बोलेरो को नगर थाना के बसडीला गाव के समीप पकड़ा गया. उत्पाद विभाग ने बोलेरो चालक को भी गिरफ्तार किया है.