गोपालगंज से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
गोपालगंज से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना ऐसी दर्दनाक घटी कि देखने वालों की रूह कांप गई। सड़क पर तेज गति से जा रही कार आगे जा रही ट्रक के नीचे घुस गई जिससे कार में बैठे पति, पत्नी और मां की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कार के दरवाजों को काटकर तीनों शव निकाले। तीनों मरने वाले मीरगंज थाना क्षेत्र के लछवार पंचायत के लछवार कथवली टोला निवासी 50 वर्षीय दिलीप सिंह, उनकी 70 वर्षीय माँ लालमुनि देवी और पत्नी 45 वर्षीय विद्या देवी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से मिले मोबाइल से तीनों शवों की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी है। तीनों शव बरेली के मोर्चरी में रखे गये हैं।
बताया जाता है कि मृतक दिलीप सिंह दिल्ली में के सीमापुरी में अपने परिवार के साथ रहते थे और ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। बीते 9 दिसंबर को अपने गांव लछवार अपने चचेरे भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ लछवार आये थे। बुधवार को दिलीप सिंह गोपालगंज से दिल्ली जाने के लिए कार से निकले। कार में आगे की सीट पर दिलीप की मां मुन्नी देवी बैठी थी। जबकि पीछे की सीट पर उनकी पत्नी विद्यावती देवी बैठी थी। उनकी कार फरीदपुर से निकलकर दशमेश ढाबे के सामने पहुंची। इसी दौरान पुलिस गश्ती दल और डायल पुलिस ने कार के आगे जा रहे पशुओं के ट्रक को गाड़ियां आगे लगाकर रोक लिया। पुलिस की गाड़ियां आगे लगाते ही ट्रक ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रक को रोका। अचानक ट्रक रूकते ही कार पशुओं के ट्रक में पीछे से घुस गयी। इसकी वजह से कार में बैठे दिलीप और उनकी मां एवं पत्नी के चिथड़े सड़क पर बिखर गये। हादसे के बाद पुलिस टीमें गाड़ियां लेकर मौके से भाग निकले। ढाबे पर खाना खा रहे लोगों ने थाने सूचना दी। पुलिस ने क्रेन से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया। तीनों शवों को कार की बॉडी काटकर निकाला गया। पुलिस ने कार में मिले फोन से तीनों शवों की शिनाख्त करके हादसे की सूचना परिजनों को दी। दिलीप के तीन बेटे हैं। सीओ फरीदपुर ने बताया कि पुलिस की शिकायत के मामले में जांच की जा रही। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।