गोपालगंज के बैकुण्ठपुर में धार्मिक मठिया से अवैध रूप से पेड़ काटने पर हुई करवाई
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के बसहां गांव स्थित संत जलेश्वर सखी के पौराणिक व धार्मिक मठिया से अवैध रूप से सीरीस का हरा पेड़ काटने के मामले को बैकुण्ठपुर के अंचल पदाधिकारी राणा रंजीत सिंह ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को ग्रामीणो के शिकायती आवेदन पर अंचल पदाधिकारी राणा रंजीत सिंह ने हल्का राजस्व कर्मचारी शिवशंकर सिंह को जांच कर अविलम्ब प्रतिवेदन देने का निदेश दिया है.
आज ही हल्का कर्मचारी शिवशंकर सिंह ने अघोड़ी मठिया परिसर मे जाकर पेड़ काटने के मामले की तफ्शीश की और ग्रामीणो से भी पूछताछ किया. चोरी कर काटे गये पेड़ के कुछ टुकड़े को हल्का कर्मचारी ने जब्त कर लिया है. चोरी कर काटे गये पेड़ के कुछ टुकड़े को बसहां गांव के सिपाही दूबे के दरवाजे पर बरामदगी की गयी. यह अघोड़ी मठिया मे हमेशा हरे पेड़ को काट कर यहां के सिपाही काट कर किलो के भाव या चिड़वा कर बेचता है. जब इसकी जानकारी लोगो ने आवाज टाइम के पत्रकार को दिया तो ग्रामीणों सहित पत्रकार ने आवेदन के साथ अंचल पदाधिकारी राणा रंजीत सिंह के पास शिकायत की. अंचल पदाधिकारी राणा रंजीत सिंह ने तुरंत जगदीशपुर पंचायत के कर्मचारी शिवशंकर सिंह को भेज कर सभी लकड़ी को सिल करवा. दीया बसहां गांव स्थित अघोड़ी मठिया की संपति चुराने से ग्रामीणो मे काफी क्षोभ है.