गोपालगंज के बैकुंठपुर में आग से झुलसी महिला का इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हुई मौत
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के पहाड़पुर गांव मे खाना बनाने के दौरान आग से झुलस कर बुरी तरह जख्मी एक महिला की मौत हो गई। घटना गुरुवार की देर शाम की है। आग से झूलसकर जख्मी वर्षा पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे चिंताजनक हालत में तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया था। गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते हीं महिला की मौत हो गई।
घटना के संबंध में महिला के पति चंदन पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी वर्षा पांडेय अपने घर पर स्टोप द्वारा खाना बना रही थी। तभी स्टोप फटने से शरीर में आग लग गई। आग बुझाने के क्रम में पति चंदन पांडेय भी जख्मी हो गए। पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो नें बताया कि परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद यूडी कांड दर्ज की जायेगी। बहरहाल घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन छोटे बच्चों की परवरिश भी गंभीर समस्या बन गई है।