गोपालगंज में डीएलएड की परीक्षा देकर घर वापस लौट रही महिला शिक्षिका की सडक दुर्घटना में मौत
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गाँव के समीप डीएलएड की परीक्षा देकर घर वापस लौट रही 50 वर्षीय महिला शिक्षिका सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में महिला शिक्षिका की सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के बडेया गांव निवासी गुड्डू राय की 50 वर्षीय पत्नी स्मृता राय गोपालगंज में आयोजित डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुचना मिलते ही पीड़ित परिजन सदर अस्पताल में पंहुच गए है. परिजनों की मौजूदगी में मृतका की पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.