गोपालगंज

गोपालगंज में वाम दलों का बंद रहा बेअसर, भाकपा माले, राजद ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना को लेकर वाम दलों का गुरुवार को बिहार बंद गोपालगंज में बेअसर रहा. यहां रोजाना की तरह शहर के सभी मार्केट और दुकाने खुली. वहीं सड़कों पर लोगों की चहल-पहल और गाड़ियों का आवागमन भी बदस्तूर जारी रहा.

बता दें कि मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर वामदलों द्वारा गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था. जिसको लेकर गुरुवार की सुबह से ही भाकपा माले के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये और नारेबाजी करते हुए लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की.

वहीं शहर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोली भी बंद को अपना समर्थन देते हुए सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लगी. लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश और फिर कड़ी धूप ने इन सभी दलों के साहस को तोड़ दिया और कुछ देर सड़कों पर हो हल्ला और प्रदर्शन करने के बाद तीनों दल वापस हो लिये.

वहीं रोजाना की तरह दिन के 10 बजने के बाद शहर के सभी मार्केट और बाजार खुल गए. व्यवसाइयों ने अपनी दुकान है और प्रतिष्ठान भी खोल दी. जबकि स्कूल- कॉलेज व अन्य संस्थानों पर भी इस बंद का कोई असर नहीं दिखा और सड़कों पर आम दिनों की तरह आवागमन व यातायात भी जारी रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!