गोपालगंज: मिथिलेश तिवारी बैकुंठपुर से राम सेवक सिंह हथुआ से और सुनील कुमार ने भोरे से किया नामांकन
गोपालगंज में आज मंगलवार को एनडीए के कई प्रत्याशियो ने जहा नामांकन किया। वही नामांकन की वजह से आज गोपालगंज जिला समाहरणालय और हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। जबकि समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने हथुआ से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। वही पूर्व डीजी व जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने भोरे सुरक्षित सीट से अपना नामांकन किया है। भोरे के कांग्रेस के वर्त्तमान विधायक अनिल कुमार ने अपने छोटे भाई सुनील कुमार के लिये यह सिट छोड़ दिया है। वहीँ नामांकन के दौरान किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने कोविड -19 को लेकर जारी किये गए गाईड लाईन का पालन नही किया और गाइड लाइन का जमकर धज्जियां उडाई।
हथुआ विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के गठबंधन के माध्यम से 2005 से 2020 तक जो विकास किया गया। उस विकास के लिए जनता से सहयोग मांग रहे है और जनता से अपील कर रहे है कि फिर से जनता एनडीए के पक्ष में वोट कर नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये ताकि अधूरे विकास के कार्यो को पूरा कर सके।
भोरे विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार सुनील कुमार ने कहा की हमारे पार्टी का मुख्य मुद्दा विकास का है वही मुद्दा मेरा भी रहेगा। उन्होंने कहा की अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वो आम आदमी के आवाज़ को उपर तक पहुचाने का काम करेंगे।
बैकुंठपुर से भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने बैकुण्ठपुर विधानसभा का चहुमुखी विकाश किया है। बैकुण्ठपुर में वंशवाद, जातिवाद बनाम राष्ट्रवाद और विकासवाद के बीच होगा लड़ाई है और फिर से बैकुण्ठपुर में राष्ट्रवाद और विकाशवाद कि जीत होगी। उन्होंने कहा की बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है पिछली बार 15 हजार से मेरी जीत हुई थी इस बार 50 हजार से जीत होगी।