गोपालगंज में हुए टाइल्स व्यवसाई हत्याकांड में पुलिस को पंप मैनेजर की तलाश
मार्बल व्यवसायी रवि प्रकाश उर्फ शिपू को पेट्रोल पंप के मैनेजर गुड्डु सिंह ने गोली मारी थी. पुलिस ने अबतक की जांच में गुड्डु को मुख्य आरोपित माना है. गुड्डु वारदात के बाद से ही फरार है. गुड्डु की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा. एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि हत्या में संलिप्त सभी आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. हत्या के बाद मृतक के शरीर से पोस्टमार्टम में गोली भी बरामद हुआ है. पेट्रोल पंप पर जिस कमरे में हत्या हुई, वहां खून का धब्बा भी मिला है.
सीसीटीवी उस कमरे में नहीं लगा था, जहां वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पंप पर तीन बार जांच की. पहली बार जांच करने के बाद वारदात स्थल को सील कर दिया गया. दोपहर में पुलिस सीसीटीवी की तलाश में पहुंची. पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एफएसएल टीम शाम को 4.30 बजे पहुंची.
एफएसएल टीम जब पहुंची तो दरवाजा को तोड़ा गया. अंदर खून का कहीं-कहीं धब्बा मिला. पुलिस को वह बेड भी मिला, जहां पार्टी के दौरान व्यवसायी को गोली मारा गया था. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पंप के अंदर कमरे से शराब मिला. शराब के अलावा कई आपत्तिजनक सामान मिला. जिसे साक्ष्य के रुप में पुलिस ने बरामद कर ली है. पेट्रोल पंप से बरामद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एफएसएल टीम ने कहा- हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की हुई कोशिश कार में मिले मोबाइल व दस्तावेज
पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक व्यवसायी की कार में शव के अलावा मोबाइल व दस्तावेज मिला. कार की बैक सीट पर व्यवसायी का शव था. आगे की सीट पर मोबाइल व दस्तावेज के अलावा पर्स पड़ा था.
पुलिस ने कार की तसवीर और वीडियोग्राफी कराने के बाद जांच के लिए साबूत के तौर पर जब्त कर लिया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि कार में मिले व्यवसायी का मोबाइल स्वीच ऑफ था. पुलिस ने दस्तावेज की जांच शुरू की है. दस्तावेज खून से सना हुआ था. वहीं बैंक अकाउंट का चेकबुक भी पुलिस को मिला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल से कई राज खुल सकता है. मोबाइल और कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.