गोपालगंज महिला हेल्पलाइन प्रबंधक समेत तीन लोगो के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक नाजिया प्रवीण, उनके कार्यालय के लिपिक मुन्ना तथा मांझागढ़ थाने के धोबवालिया गांव की आफरीन सुल्तान के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है । यह मुकदमा धोबवलिया गांव की ही शहनाज बेगम ने दायर किया है ।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि नाजिया प्रवीण व आफरीन सुल्तान आपस में संबंधी है । शहनाज बेगम के परिवार का आफरीन सुल्तान के परिवार से गवई राजनीति के चलते मनमुटाव चल रहा था जिसको लेकर शहनाज ने कोर्ट में केस किया है । इसलिए आफरीन के परिवार वालो के कहने पर व संबंधी होने की वजह से अपने पद व प्रभाव का प्रयोग कर आफरीन के झूठे आवेदन पर नाजिया प्रवीण ने अपने लिपिक मुन्ना से वादिनी के घर पर नोटिस भिजवा दिया। मुन्ना ने धमकी देकर नोटिस देने के नाम पर शहनाज के घर वालों से एक हजार रुपया भी ले लिया । नोटिस में शहनाज को ऑफिस में 14 अक्टूबर को बुलाया गया था । उस दिन उसके समय की मांग करने पर 17 अक्टूबर का समय दिया गया। लेकिन 17 अक्टूबर को जब वह अपने अधिवक्ता के साथ महिला हेल्पलाइन गई तो पता चला कि पहले ही आवेदन पर कार्रवाई के लिए महिला थाना को लिख दिया गया है। इस संबंध में अधिवक्ता ने जब पूछताछ की तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी दिया गया ।