गोपालगंज: यूपी के देवरिया जाने के क्रम में पूर्व मुखिया के बड़े पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र की यूपी के देवरिया जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलही खास पंचायत के पूर्व मुखिया शारदा राम के बड़े पुत्र अवधेश राम किसी कार्य हेतु सोमवार को यूपी के देवरिया जा रहे थे। वह अभी बघउच थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार में पहुंचे थे।तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अवधेश राम की मौके पर ही मौत हो गई।आनन फानन में अगल-बगल के लोग अवधेश राम को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।वही प्रखंड क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर छा गई। मृतक बहुत ही मिलनसार व सरल स्वभाव का व्यक्ति था। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था।