गोपालगंज में बच्चों से भरी बस पलटा, दो बच्चे घायल, निजी क्लीनिक में कराया गया इलाज
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना बंगरा पथ पर एक निजी बस के पलट जाने से 2 बच्चे घायल हो गए। सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां बच्चों का इलाज कराया गया। दोनों घायल बच्चे कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी विद्यालय के बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही बस रास्ता भटक गई जो बंगरा गांव से होते हुए बथना के तरफ जा रही सड़क पर आ गई। बाद में चालक द्वारा गुजर रहे राहगीरों से पूछने पर रास्ता भटकने की जानकारी हुई। तत्काल बस का चालक बस को मोड़ने लगा तभी बस एक गड्ढे में पलट गई। बस बच्चों से भरी हुई थी जिसमें 23 बच्चे थे। बाद में लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला जिसमें 2 बच्चे घायल थे। दोनों घायल बच्चो को एक निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया गया तथा सभी बच्चों को उनके घर स्थानीय लोगों ने भेजा।