गोपालगंज

गोपालगंज: राजद विधायक मो नेमतुल्लाह समेत 13 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोपालगंज में बरौली के राजद विधायक और सीवान के दरौली के माले विधायक को धरना देना उस वक़्त महंगा पड़ गया। जब डीएम अरशद अजीज ने हथुआ पुलिस को बिना सुचना दिए धरना पर बैठने और कोरोना लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

डीएम के आदेश पर बरौली के राजद विधायक मो नेमतुल्लाह, सीवान के दरौली के विधायक सत्यदेव राम, गोपालगंज के राजद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद प्रत्याशी सुरेन्द्र राम सहित 13 लोगो को नामजद किया गया है। जबकि 60 अज्ञात राजद कार्यकर्ताओ के खिलाफ भी हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डीएम अरशद अजीज ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन है। गोपालगंज में कोरोना महामारी के एक सौ से ज्यादा मामला है। इसको लेकर यहाँ भी सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। लेकिन राजद विधायक मो नेमतुल्लाह, भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम सहित 5 दर्जन से ज्यादा लोग बिना अनुमति के हथुआ के रुपन चक गाँव में धरना पर बैठ गए थे। जबकि सभी नेताओ को लॉक डाउन के मद्देनजर घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गयी थी। लेकिन मना करने के बावजूद ये सभी चोरी चुपके बाइक से और अन्य सवारी से रुपनचक गाँव में पहुचकर धरना प्रदर्शन करने लगे। इसी मामले में एपेडेमिक एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए है।

हथुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की राजद विधायक सहित 13 नामजद और 5 दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!