गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में चोरी के खिलाफ बाजार के दुकानदारो ने सड़क जाम कर की आगजनी

गोपालगंज जिला के कुचायकोट बाजार में चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगने से आक्रोशित व्यवसाइयों ने सोमवार को कुचायकोट भठवा पथ को मनन मार्केट के सामने जाम कर दिया। व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर आगजनी की। उसके बाद पूरे बाजार को बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यवसाइयों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पथ से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छोटे वाहन और बाइक चालक दूसरे रास्ते से होकर निकले। करीब दो घंटे तक पथ जाम रहा। वही बाजार भी दो घंटे तक बंद रही।

बाजार के व्यवसाइयों का आरोप था कि पुलिस शहर में होते हुए भी गसती नहीं करा रही है। जिससे आए दिन बाजार मे चोरी की घटनाए हो रहीं है। बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का ताला काटकर लाखो की चोरी कर ली। बैजलाहा गांव के निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा की स्टूडियो की दुकान और जलालपुर के निवासी संतोष चौरसिया की जनरल स्टोर की दुकान कि ताला काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। स्टूडियो की दुकान से दो कैमरा, नगदी सहित हजारों की अन्य सामान चोरी कर ली गई थी। वहीं जनरल स्टोर्स से तीन हजार नकदी सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई थी। इस मामले में दोनों दुकानदारों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। व्यवसाइयों का कहना था कि इसके पहले बाजार में कई दुकानों को ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। कुछ दुकानों में ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गई। उसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाई जा पर ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!