गोपालगंज में मुखीया कि पहल पर 32 वर्षो से चल रहा भूमी विवाद मामले को सुलझाया गया
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौलीनारायण गांव में 32 वर्षों से दो पक्षों में चल रहे भूमी विवाद के मामले को मुखीया मासूम अली कि पहल पर सुलझाया गया।
आपको बता दे कि पैकोली नरायण गांव के मन बोध शाह व लाल बहादुर शाह के बीच वर्षो से पटना उच्च न्यायालय में भूमि विवाद का मामला चल रहा था। जिसको स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के पंचों के सहयोग से समझौता करा दिया गया। बैठक में मुखिया मोहम्मद मासूम अली ने दोनों पक्षों से अपना-अपना दलील पेश करने का आग्रह किया। जहां दोनों पक्ष के दलीलें सुनने के बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया गया। जिसे दोनों पक्ष ने स्वीकार किया। साथ ही इससे संबंधित अवर निबंधन कार्यालय फुलवरिया में सुनाए गए फैसले को रजिस्टर्ड कराने का भी निर्णय लिया गया। इससे संबंधित सादे कागज पर सुनाए गए निर्णय को लिखा गया। जिस पर दोनों पक्ष ने अपना सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किया। इसके अलावे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ग्राम पंचायत के थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा में शामिल सदस्यों पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान पंचायत समिति सदस्य नूरुल इस्लाम अंसारी शिक्षक मनोज राम डॉक्टर कपिल देव सिंह अब्दुल बेलाल लड्डू बाबू सहित पंचायत में उपस्थित सभी सदस्यों ने भी भूमि विवाद निपटारा सहमति पत्र पर अपना हस्ताक्षर बनाया।
बताया जाता है कि गोपालगंज स्थित निचली अदालत के निर्णय से असंतुष्ट विपक्षी ने माननीय उच्च नयायालय पटना का दरवाजा खटखटाया था। जहां मामले को लंबित देखते हुए थाना परिसर में उपस्थित ग्राम पंचायत के सदस्यों ने थानाध्यक्ष के सहयोग से भूमि विवाद मामले का निपटारा कराया। इस पहल पर स्थानीय लोगों ने काफी सराहना किया ।