गोपालगंज में जमीन विवाद में किसान को मारी गोली, गोली मारने वाले पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौधी बाजार में रविवार की देर रात एक किसान को गोली मार दी गई। इससे किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किसान मीरगंज थाने के मोहनपुरा गांव का अजय राय बताया गया है। इलाज के लिए किसान को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मीरगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले आरोपित बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया है कि रविवार की देर शाम किसान अजय राय कुसौधी बाजार से अपने घर मोहनपुरा जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर अजय के पड़ोसी बबलू तिवारी ने उसके पैर में गोली मार दी। घटना के बाद जख्मी होकर किसान सड़क पर पड़ा हुआ था। राहगीरों की नजर जब किसान पर पड़ी तो वे घटना की सूचना मीरगंज थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से किसान को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अजय व बबलू के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर बबलू ने घटना को अंजाम दिया है। बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।