गोपालगंज में एक बार फ़िर बिजली विभाग की लापरवाही से 38 वर्षीय महिला की हुई मौत
बिजली विभाग की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है. आये दिन करंट लगने से किसी न किसी की मौत हो रही है उसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार हो रही मौत ये साबित कर रही है की बिजली विभाग अपनी गलतियो से सबक नहीं ले रहा है वरना आए दिन लोगों को विभाग की लापरवाही के बदले अपनी जान नहीं गवानी पड़ती. आज फिर से बिजली विभाग की लापरवाही एक महिला पर भारी पड़ गई. गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव के खेत में 11 हज़ार वॉट के बिजली के तार की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव निवासी रामध्यान साह की 38 वर्षीय पत्नी ध्रुवती देवी अपने खेत से धान का बिचड़ा लाने जा रही थी. उनके खेत से पहले एक खेत मे 11000 वॉल्ट बिजली का तार गिरा हुआ था जिसका उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था. खेत पार करने के क्रम में अचानक उनका पैर 11000 वॉल्ट बिजली के तार के चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी. परिजनों ने तुरंत उन्हें कुचायकोट स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए ले जाने लगे. लेकिन अफ़सोस पहुचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
नाराज परिजनों का कहना था कि बिजली विभाग को बार-बार इस बारे में शिकायत की गई थी कि यहां पर हादसा हो जाएगा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभी भी बिजली विभाग नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा है. पता नहीं विभाग को कितने लोगों का बलिदान चाहिए जिसके बाद वो लोग अपनी गलतियों को सुधरेंगे.