गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने यूपी से एक बोलरो चोरी कर भाग रहे चोरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस की सक्रियता से सोमवार की रात यूपी से एक बोलरो चोरी कर भाग रहे चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिससे चोरी होने से बोलेरो बच गयी। कुशीनगर एसपी ने गोपालगंज एसपी को मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीमा से जुड़े सभी पथों पर वाहनों की सघन तालाशी शुरू कर दी। देर शाम चोरी के बोलेरो को लेकर जलालपुर -सिसवा पथ होकर तेजी से भाग रहा था। इस दौरान पुलिस ने पिछा शुरू कर दी। सासामूसा एनएच 28 दाहा पुल के पास पुलिस ने दोनों बगल से पुलिस नाकेबंदी करते हुए बोलेरो के साथ चोरों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाने के फाजिलनगर गाव में सोमवार की रात में एक बारात आयी हुई थी। बारात में ओंकार कुशवाहा की आइ बोलेरो को चोर लेकर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पटहेरवा थाना क्षेत्र से चोर बिहार के तरफ भाग रहे है। चोरी की सूचना यूपी पुलिस ने बार्डर के सभी थाने को एलर्ट किया। एलर्ट के बाद भी चोरों ने यूपी पुलिस को धता बताते हुए बिहार मे प्रवेश कर गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान पश्चिमी चम्पारण जिले के ठकरहा थाने के जमुनिया गांव के मोहम्मद शमीम व कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना थाने के बेलवा जंगल गांव के हेमन्त शर्मा के रूप में हुई है। कुचायकोट थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।