गोपालगंज में हुए अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफ्तार
गोपालगंज में करीब तीन साल पूर्व शहर के वरीय अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना में संलिप्त आरोपित को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में आरोपित के पकड़े जाने के बाद नगर थाने की पुलिस उसे गोपालगंज लाने की तैयारी में लग गई है। नगर थाने की पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसे गोपालगंज लाए जाने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि शहर के हजियापुर वार्ड नंबर 27 के निवासी अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा की उस समय उनके आवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे अपने आवास में ही मौजूद थे। तब पुलिस ने इस घटना में शामिल जेपी ¨सह, जितेंद्र ¨सह व शक्ति ¨सह सहित अन्य आरोपित को तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव निवासी वजीर मियां उर्फ ढोढ़ा मियां के बारे में पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल सका था। करीब तीन साल से इस अपराधी की पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच उसे दिल्ली पुलिस ने एक अन्य मामले मे उसे दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया। ढ़ोड़ा मियां की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ताकि इस चर्चित हत्याकांड के अन्य पहलू की जानकारी मिल सके।