गोपालगंज

गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक्शन में एसडीएम, भांजी लाठियां, मची भगदड़

गोपालगंज में गुरुवार को प्रारंभ हुई मैट्रिक की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ बढऩे पर पुलिस कर्मियों ने राहगीरों पर भी लाठियां चलाई। खुद सदर एसडीओ भी हाथ में डंडा थाम एक्शन में दिखीं। राह चलते कई लोगों पर डंडे चलाए गए तथा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर बैठे लोग भी इस दौरान सुरक्षा बलों के शिकार हुए। इस बीच परीक्षा केंद्र तथा आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

एक्शन में आते हुए एसडीएम ने खुद लाठी ली और भांजना शुरू कर दिया। सड़क पर खड़े करीब 100 बाइकों के शीशे तोड़े गये। एसडीएम के आक्रामक रुख को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के बाहर भगदड़-सी मच गयी.। स्थिति ऐसी थी कि जो जिस हालात में था, भागना शुरू कर दिया। पलक झपकते ही परीक्षा केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। इस पूरी कार्रवाई में कई लोगों को चोटें आयी। शहर के कमला राय कॉलेज तथा एसएआरडी इवङ्क्षनग कॉलेज केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों तथा सदर एसडीओ की कार्रवाई के दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर लोग इधर-उधर भागते दिखे। इस दौरान कई दोपहिया वाहन को सड़क पर ही उलट दिया गया। इस घटना के दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों के शीशे टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दोनों केंद्रों से कुछ दूरी पर स्थित होटल तथा अन्य दुकानों के आगे खड़े लोगों पर भी डंडे चलाए गए। जिससे 25 से 30 लोगों को हल्की चोटें आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!