गोपालगंज में नवविवाहिता ने दो युवको पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मेडिकल जाँच में रेप की पुष्टि नहीं
गोपालगंज में 18 वर्षीय नवविवाहिता युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के बयान पर थावे पुलिस और महिला थाना ने संयुक्त रूप से मामले की छानबीन शुरू दी है. यहाँ पीडिता की शिकायत के बाद उसे मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहा चिकित्सको की जाँच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. घटना थावे के रामचन्द्रापुर गाव की दो दिनों पूर्व की है.
जानकारी के मुताबिक थावे के रामचंद्रापुर की युवती शनिवार को थावे थाना पहुची. यहाँ उसने अपने साथ गाव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. युवती के हाथ की कलाई पर जख्म के निशान थे. साथ ही उसके सिर में चोट लगे हुए.
पीडिता ने थावे थाना में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया की उसके माँ और पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. वह अपने बडी माँ के साथ गाव में रहती थी. उसकी एक सप्ताह पूर्व ही सीवान के एक युवक के साथ शादी कर दी गयी थी.
शादी के बाद पहली ही रात उसे मालूम चला की उसके पति की वह दूसरी पत्नी है. जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में मारपीट हुई. जिसकी वजह से युवती ने अगले दिन सुबह ससुराल से भागकर अपनी बड़ी माँ के घर थावे के रामचंद्रापुर गाव वापस आ गयी.
यहाँ भी ससुराल से भागने को लेकर उसका मायके वालो से विवाद हो गया. जिसके बाद वह अपने मायके से घर छोड़कर थावे मंदिर के लिए निकल पड़ी. इसी दौरान गाव के ही दो युवको ने उसे पकड़कर पास के खेत में ले गए . और वहा एक युवक ने उसके दुष्कर्म किया. और विरोध करने पर उसके कलाई का नस काट दिया गया.
पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद थावे थाना और महिला थाना ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू कर दी है. थावे थानाध्यक्ष गौतम कुमार के मुताबिक पीडिता ने दुष्कर्म की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीडिता का बयान लगातार बदल रहा है. साथ ही मेडिकल जाँच में भी रेप की पुष्टि नही हुई है. उन्होंने कहा की कलाई में जहा नस काटने से चोट के निशान है. वह भी खुद ही काटने की तरह है.
बहरहाल पुलिस पीडिता की मानसिक संतुलन बिगड़ने जैसे मामले को लेकर भी जाँच कर रही है.