गोपालगंज: मांझागढ़ पुलिस ने धरम परसा गांव से हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर जहा एक कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार किये गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस भी जब्त किया है। यह कारवाई एसपी के निर्देश पर मांझागढ़ पुलिस ने धरमपरसा में की है। गिरफ्तार अपराधी का नाम कृष्णा साह है. वह सीवान के बडहडिया थाना के भलुहा गाँव का रहने वाला है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि एसपी को गुप्त सुचना मिली थी एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए मांझागढ़ के धरमपरसा गाँव में छुपा हुआ है। इसी सुचना के आधार पर मांझागढ़ पुलिस ने गाँव में छापामारी कर कुख्यात कृष्णा साह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी के ऊपर पूर्व में कई थानाक्षेत्र में अपराधिक मामले लंबित है। जो हथियार तस्करी का काम करता था। आज भी वह हथियार की खरीद बिक्री के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।