गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर गए अचानक हड़ताल पर, ओपीडी की सेवा हुई ठप
गोपालगंज सदर अस्पताल में आज सोमवार को ओपीडी के सभी चिकित्सक जहा बिना अल्टीमेटम के हड़ताल पर चले गए. वही चिकित्सको के अचानक हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गया. मरीज सुबह तीन बजे से ओपीडी वार्ड में डॉक्टर के आने का इन्तजार करते रहे. लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई डॉक्टर अपने वार्ड में नहीं आया. तब मरीजो की संख्या लगातार बढ़ने लगी.
दरअसल सदर अस्पताल के सभी बिना किसी पूर्व सुचना के ही अचानक से हड़ताल पर चले गए थे. चिकित्सको का आरोप था की तीन दिनों पूर्व सदर अस्पताल के सिंकू वार्ड में इलाज कराने आये 2 माह के बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्स को मारने की कोशिश की.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार के मुताबिक बच्चा पूर्व से ही मृत लाया गया था. जिसकी वजह से उसका इलाज नहीं किया जा सका. लेकिन इसके बाद ही परिजन आक्रोशित हो गए. वे सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद नगर थाना में चिकित्सक डॉ विजय कुमार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर केस कर दिया.
इसी झूठे मुकदमे को वापस लेने के लिए सोमवार को ओपीडी के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. डाक्टरो के हड़ताल पर चले जाने की वजह से दूर दूर से आये मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. कोई प्रसूता पीड़ित दर्द से कराह रही थी. तो कोई बुखार से परेशान था.
बाद में सीएस डॉ अशोक चौधरी की पहल पर हड़ताल पर गए सभी चिकित्सक काम पर वापस लौट गए. डॉ विजय ने कहा की उन्होंने सीएस के माध्यम से जिला प्रशासन को अल्टीमेटम सौपा है की उनके ऊपर किया गया मुकदमा वापस लिया जाये. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तो आगे वे दोबारा हड़ताल पर चले जायेंगे.