गोपालगंज मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान 62 वर्षीय वृद्ध की मौत
गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के कोनहा डुमरिया गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट किया गया।जिसमें कोनहा डुमरिया गांव के 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के सदर अस्पताल में ईलाज़ के दौरान मौत हो गई।मौत के बाद नगर थाना ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराया।परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर लगया हत्या का आरोप।सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।गिरफ्तारी के लिए नगर थाना जगह जगह छापेमारी कर रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के कोनहा डुमरिया गांव के रोजदिन अंसारी और श्यामलाल प्रसाद के बीच सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा को लेकर शुक्रवार को जमकर मारपीट हुआ।मारपीट में रोजदिन अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल रोजदिन अंसारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा ईलाज़ के बाद गम्भीर हालात को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में उपस्थित डॉक्टर ने बेहतर ईलाज़ के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया।वहा ईलाज़ करने के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए पुनः वापस सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा।सदर अस्पताल में ईलाज़ के दौरान सुबह लगभग चार बजे मौत हो गई।
मृत वृद्ध व्यक्ति रोजदिन अंसारी के पुत्र अयूब अंसारी ने आरोप लगाया है की उनके पिता रोजदिन अंसारी एवं गांव के श्यामलाल प्रसाद के बीच सरकारी जमीन को लेकर तीन साल पूर्व से केश चल रहा था।जिसमे सदर ब्लॉक के सीओ ने महीनों पूर्व घटनास्थल पर जाकर दोनो पक्षो को ज़मीन पर अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही होगी।इस बात पर रोजदिन अंसारी ने ज़मीन पर कब्ज़ा करना छोड़ दिया।इस बीच शुक्रवार के दिन श्यामलाल प्रसाद उसी ज़मीन पर अतिक्रमण करने गया।अतिक्रमण को देखते हुए रोजदिन अंसारी ने अतिक्रमण करने से माना किया।रोजदिन अंसारी और श्यामलाल के बीच में पहले तू तू मैं मैं हुई।उसके बाद से श्यामलाल प्रसाद हाथ में लिए कुदाल से रोजदिन अंसारी के सर पर हमला कर दिया।इससे रोजदिन अंसारी वही ज़मीन पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल 62 वर्षीय रोजदिन अंसारी को सदर अस्पताल लाया गया।जहा ईलाज़ के दौरान मौत हो गई।