गोपालगंज: आर्थिक तंगी से जूझ रहे कटेया थाने में तैनात एक चौकीदार की मस्तिष्क ज्वर से हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना में तैनात एक चौकीदार की मौत मस्तिष्क ज्वर से हो गई। मृत चौकीदार पंचदेवरी प्रखंड के सिधरियां गांव निवासी ललन यादव का 45 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुमार यादव थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कागजात नहीं जमा करने को लेकर उनका वेतन दो वर्षों से बंद था। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। आर्थिक तंगी के बीच परिजनों ने उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत शुक्रवार की देर रात हो गई। डॉक्टरों के अनुसार जितेंद्र की मौत मस्तिष्क ज्वर के कारण हुई है। इधर घटना के बाद पिता ललन यादव, पत्नी रिंकू देवी, बेटी नीतू,निपु कुमारी बेटा अंकुश व लव कुश का रो रो कर बुरा हाल है। जितेंद्र अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि दो वर्ष पहले ही जितेंद्र अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर बहाल हुआ थे।