गोपालगंज: कटेया थाना परिसर में लगा जनता दरबार, 5 नए मामले की हुई सुनवाई, 3 का हुआ निष्पादन
गोपालगंज के कटेया थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के निष्पादन के लिए जनता दरबार लगाया।जहां थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय,पंचदेवरी अंचलाधिकारी आदित्य शंकर, राजस्व कर्मचारी मुमताज मियां, अंकित कुमार एवं विंध्याचल यादव के नेतृत्व में तीन पुराने मामलों का निपटारा किया।
जनता दरबार में पहुंचे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के 5 नए मामले की सुनवाई की गई। जिसमें कटेया अंचल के दो एवं पंचदेवरी अंचल के तीन मामले शामिल हैं।वही पुराने तीन मामलों में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर व आपसी सहमति से निपटारा कर दिया गया। साथ ही अन्य मामलों में दूसरे पक्ष के नहीं आने के कारण उन्हें नोटिस जारी कर अगली तिथि को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया।