गोपालगंज के होटलों में छापेमारी कर बाल श्रमिको को कराया गया मुक्त, मालिको पर लगा जुर्माना
गोपालगंज श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में गठित धावा दल ने मौनिया चौक सहित जादोपुर रोड अम्बेडकर चौक व पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित होटलों पर सघन छापेमारी कर चार बाल श्रमिको को मुक्त कराया. सभी बाल श्रमिको को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है . साथ ही साथ होटल मालिको के विरुद्ध कारवाई करते हुए बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा .
आपको बता दे की आज गुरूवार को जिले के कई होटल व दुकानों में श्रम विभाग द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे चार बाल श्रमिको को मुक्त कराया गया सभी बाल श्रमिको के उत्थान के लिए बाल कल्याण समिति के काउंसलिंग के बाद बालगृह छपरा हेज दिया जाएगा . बाल श्रमिको को दवा व वस्त्र के लिए तीन हजार रुपये RTGS के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता से 25000 रुपये प्रति बाल श्रमिक का FD भी कराया जाएगा ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो सके.