गोपालगंज के कुचायकोट में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव एनएच-28 पर स्थित सरदार होटल के समीप तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल द्वारा घर लौट रहे 45 वर्षीय लाइन होटल मालिक को रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके पर से फ़रार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी 45 वर्षीय वशिष्ठ शर्मा ने अपने गांव से कुछ दूरी पर एनएच 28 के किनारे लाइन होटल चलते थे। वशिष्ठ शर्मा किसी निजी काम से गोपालगंज आए हुए थे। मोटर साइकिल द्वारा वापस लौटने के क्रम में जब वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित सरदार होटल के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। सडक दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके पर से फ़रार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों को जब दुर्घटना के बारे में पता चला आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 को जाम करके मुआवजे की मांग और एनएच 28 पर डायवर्सन बनाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर एवं उचित करवाई का आश्वाशन देते हुए जाम को खत्म करवाया। उधर घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मृतक के होटल पर मृतक के पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुवा है।