गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने 9 थानाध्यक्ष समेत 19 पुलिस कर्मियों का किया स्थानांतरण
गोपालगंज जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नौ थानाध्यक्ष समेत 19 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने इन पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन पर योगदान करने का आदेश दिया है। इस आदेश में थानों में तैनात कुछ पुलिस पदाधिकारियों को भी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने मीरगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को जादोपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। महम्मदपुर के थानाध्यक्ष नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह बनाए गए हैं। वहीं माधोपुर ओपी में तैनात अमरेन्द्र कुमार साह को सिधवलिया व फुलवरिया थाने के एसआई खालिद अख्तर को विजयीपुर थाने की जिम्मेवारी दी गई है। श्रीपुर ओपी प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो को बैकुंठपुर थानाध्यक्ष, सिधवलिया थानाध्यक्ष अरिवन्द कुमार यादव को मांझागढ़ थानाध्यक्ष, महम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह को माधोपुर ओपी प्रभारी व थावे थाने में तैनात एसआई संजीव कुमार को श्रीपुर ओपी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केन्द्र से विनय कुमार श्रीपुर ओपी, अब्दुल मनान कटेया थाना, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव जादोपुर थाना, रामनरेश सिंह थावे थाना, संजय कुमार हथुआ थाना, गिरिश कुमार को फुलवरिया थाना, तारकेश्वर त्रिपाठी व अरुण कुमार को मीरगंज थाने में भेजा गया है। वहीं, मीरगंज थाने में तैनात छत्रपति शिवाजी व अभय कुमार तिवारी को पुलिस केन्द्र गोपालगंज में भेजा गया है।