बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर होगी कार्रवाई ।
गोपालगंज। बिजली विभाग बिजली बिल का भुगतान प्रत्येक महीने नहीं करने पर बिना सूचना दिए उपभोक्ताओं की बिजली काट देगा। इसकी सूचना पूरे शहर में जागरुकता पैदा कर दी जा चुकी है। गुरुवार को ध्वनि विस्तारक संयंत्र से पूरे शहर में प्रचारित कर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा शहरवासियों सूचित किया गया कि जो बिजली उपभोक्ता प्रत्येक माह अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर देता है तो बिजली का कनेक्शन बिना सूचना दिए काट दिया जाएगा। साथ ही उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, जो चोरी से टोका फंसाकर बिजली का गलत रुप से उपयोग करेंगे। इस आदेश के बाद से बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया है, वहीं बिजली बिल के भुगतान करने में लापरवाही बरतने वालों में भी हड़कम्प देखा जा रहा है। उन्हें अब भय है कि समयानुसार बिजली का भुगतान नहीं करने पर बिजली का कनेक्शन कट जाएगा। गौरतलब हो कि अधिक बिजली बिल का भुगतान लंबित रहने के कारण विभाग ने ऐसा कदम उठाया है।