मांझागढ़ सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
गोपालगंज। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव निवासी सतन राम के एकलौते पुत्र भीम राम की मौत बीती रात सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप बाइक की टक्कर एक गन्ना से लोडेड ट्रैक्टर-ट्राॅली के साथ हो जाने से हो गई। भीम राम बुधवार की शाम अपनी खेत में गेहूं की बावग कराकर देर शाम को कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित अपनी बाइक से ससुराल जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप पहुंचा था कि उसकी बाइक की टक्कर एक गन्ना से लदे ट्रैक्टर-ट्राॅली से हो गई। इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को बरामद कर जब्त कर लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार की सुबह जब शव मृतक के पैतृक गांव सहलादपुर पहुंचा तो परिजन दहाड़ मारकर रोने-चिल्लाने लगे। एकलौते पुत्र की मौत का सदमा परिजन सहन नहीं कर पा रहे थे। वहीं, इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर पूरे गांव के लोग फूट-फूटकर रोने लगे। असामयिक हुए युवक की मौत से पूरे सहलादपुर गांव में इस घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक की शादी पिछले साल हुई थी। शदी के बाद से उसका कोई संतान पैदा नहीं हुआ था। अब उसने अपनी जवान पत्नी को छोकर चल पड़ा है। ऐसे में उसकी पत्नी की जिंदगी अब कैसे कटेगी। यह सोच-सोचकर वह रोए जा रही थी। शोकाकुल परिजनों को लोग ढाढ़स बंधा रहे थे। लेकिन परिजनों ने अपने एकलौते संतान को खोया था, जिस कारण उनके ऊपर ढाढ़स बंधाने का कोई असर नहीं हो रहा था, उनके नेत्रों से आंसुओ की धार रूकने का नाम नहीं ले रही थी। गुरुवार को मृतक भीम राम के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर अंयेष्ठि कर दिया गया।