गोपालगंज में वार्ड सदस्य पर हमला कर अपराधियों ने 6.8 लाख रूपये की लूट को दिया अंजाम
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कमला राय कालेज गेट के समीप से वार्ड सदस्य रिक्सा सवार शाजहा खातून और उसके पत्ती अलाउदिन मिया के हाथ मे रखा 6 लाख 80 हजार रुपया मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधी छीन कर रफु चक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी आप बीती जाकर नगर थाना मे सुनाई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने वार्ड सदस्य से घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बताया जाता है की महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांस घाट मंसूरीया गांव की वार्ड 11 सदस्य शाहजहां खातून बुधवार को अपने पंचायत में सड़क निर्माण कराने के लिए शहर के जादोपुर रोड स्थित केनरा बैंक में अपने पति के साथ रुपया निकालने आई थीं। बैंक से 6.80 लाख रुपया निकालने के बाद वार्ड सदस्य अपने पति के साथ रिक्शा पर बैठ कर घर आने के लिए बस पकड़ने के लिए जा रही थीं। इसी क्रम में जब रिक्सा कमला राय महाविद्यालय गेट के समीप पहुँचा तभी अचानक एक मोटर साइकिल पर दो सवार अपराधियों ने इन्हें रोक कर हमला करते हुए इनके पास मौजूद पैसे से भरा बैग छीन कर फ़रार हो गया। घटना के बाद नगर थाना पहुंच कर वार्ड सदस्य ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए केनरा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने मे जुटी है। पुलिस ऐसी आशंका जता रही है की बैंक के सीसीटीवी कैमरे से कोई ना कोई सुराग ज़रूर मिलेगा जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द दबोचा जा सकता है।