गोपालगंज के पंचदेवरी में विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए पंचायत को दिए कई सौगात
गुरुवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार विधायक चले आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू
पाण्डेय ने पंचदेवरी प्रखंड के सिकटिया पंचायत के सभी गांवों का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक चक्रपान तिवारि टोला, पंचदेवरी बजार, पंचदेवरी गांव, सिकटिया, सिकटिया सुजान, बैदवली, तेतरिया भिक्षाराम, नाटवा, कपूरी, रामपुर, तेतरिया बोधरावत, तेतरिया धुपसाह, तेतरिया रिखई, चाफी, चैनटोला सहित पंचायत के सभी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।
भ्रमण के दौरान विधायक ने पंचायत के विभिन्न गावों में 24 चापाकल लगाने, आठ गावों में छठ घाट का जिर्णोद्धार, तीन सामुदायिक भवन, दो मन्दिरों की चारदिवारी एवं एक मस्जिद की चार दिवारी, छः चौतरफा बनवाने की सौगात दी। विधायक ने कहा कि पंचायत के विकास हेतु विभिन्न कार्यो के लिए लगभग चालीस लाख रूपए खर्च किए जाएगे।
मौके पर स्थानीय मुखिया सोनी देवी, संतोष साह, अनुग्रह नरायण दूवे, पूर्व प्रमुख बिरेन्द्र मद्धेशिया, बागेश्वरी उपाध्याय, जनादर्न उपाध्याय, अजय कुशवाहा, मुखिया चमचम श्रीवास्तव, प्रमोद साह, मुकेश गिरी, प्रभु जैसवाल, बुलट तिवारी, सुनील राय, नरेंद्र राम, मनोज राय, भूषन पर्वत सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद थे।