गोपालगंज के मिन्ज स्टेडियम में आयोजित 10वा सद्भावना कप: इलाहाबाद को गोपालगंज ने हराया
गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे 10वे सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को गोपालगंज तथा इलाहाबाद की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मेजबान गोपालगंज की टीम ने इलाहाबाद की टीम को 164 रनों के भारी अंतर से हरा कर मैच जीत लिया।
मेजबान गोपालगंज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। गोपालगंज टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इलाहाबाद की ओर से जवाबी पारी खेलने उतरी इलाहाबाद की टीम ने ठोस शुरूआत की लेकिन महज 69 रन पर ही सिमट कर रह गई। गोपालगंज की ओर से अमोद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट व रोहित ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपालगंज टीम के गौरव सुमन को मिला। इससे पहले मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में दुबई इलेवन टीम व सीवान टीम के बीच मुकाबला होगा।