गोपालगंज के मिन्ज स्टेडियम में आयोजित 10वा सद्भावना कप: सीवान ने कानपुर को हराया
गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित 10 वें सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सीवान व कानपुर की टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमे सीवान की टीम ने कानपुर की टीम को 55 रनों से हरा दिया।
टॉस जीत कर कानपुर की टीम ने सीवान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने 177 रन बनाए। जिसमें शब्बीर ने 71 व कमल ने 23 रन बनाए। जबकि कानपुर की ओर से नूरैन ने चार विकेट लिए। जवाब में उतरी कानपुर की टीम 23.1 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। कानपुर टीम की ओर से इंजेश ने 36 व दिग्विजय ने 17 रन बनाए। सीवान की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 14 रन देकर छह विकेट लिए। ‘मैन ऑफ द मैच कर पुरस्कार सीवान टीम के शब्बीर व प्रिंस को दिया गया।
सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली व पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा।